Top News

Mahindra BE 6e 628 किमी की रेंज, बैटरी पर लाइफटाइम की वारंटी के साथ लांच हुई यह इलेक्ट्रिक कार, कीमत इतनी है ।

देश की सबसे बड़ी कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में दो नई कार को भारत में लांच किया है। महिंद्रा ने इन दोनों कर का नाम BE 6e SUV और XUV 9e रखा है। और साथ ही साथ इन्होंने इन दोनों कार के प्राइस का भी खुलासा किया है। BE 6e की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपए बताई है जबकि XUV 9e की शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपए बताई है। और आज इस खबर में हम आपको BE 6e से जुड़े सभी जानकारी देने वाले हैं। 


कब शुरू होगी Mahindra BE 6e की बुकिंग 

बुकिंग की बात करें तो जनवरी 2025 से स्टार्ट होगी महिंद्रा कंपनी जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में दोनों EV के सभी वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर सकती है। इसकी डिलीवरी का अनुमान फरवरी के अंत तक या मार्च की शुरुआत में होने की उम्मीद है दोनों EV बिल्कुल ही नए मॉडल बेयसेड़  है । 


महिंद्रा BE 6e Battery power range Battary की capacity पावर 

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक XUV में दो बैट्री पैक ऑप्शन आते हैं जिसमें 59kWh  और 79kWh  शामिल है। इन बैटरियों में LFP लिथियम आईरन फास्फेट का उपयोग करके BYD  टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। पैक 1 वेरिएंट को छोटी 59kWh के बैटरी के साथ पेश किया गया है। जो मैक्सिमम 228bph और 380Nm का आउटपुट जनरेट करती है। वहीं अगर इसके टॉप वैरियंट की बात करें तो  79kWh की बड़ी battery के साथ आता है जो की 281bph और 380Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है ।


कंपनी का यह भी दावा है। कि 79kWh बैटरी से लैस be6 का टॉप वैरियंट महज 6.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है साथ में सेमी एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम वेरिएबल गियर रेशियो के साथ इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग और सभी चारों पहियों पर डिस ब्रेक भी देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें तीन ड्राइविंग मोड़ सिस्टम दिए हुए हैं। 


महिंद्रा BE 6e इंटीरियर एंड फीचर्स 

पावर बूस्ट फीचर्स 

सिंगल पैडल ड्राइव मोड

रीजेनरेटिव ब्रेकिंग

मल्टी- जोन क्लाइमेट कंट्रोल 

वायरलेस फोन चार्जिंग 

डबल 12.3 इंच फ्लोटिंग स्क्रीन 

AI इंटरफेस 

7 एयरबैग 

पैनोरमिक सनरूफ  

महिंद्रा be6 के कुछ और फीचर्स 

इसमें तीन ड्राइविंग मोड भी है। और साथ ही साथ यह कर 6.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। और इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया हुआ है। और उसमें वेरिएबल गियर अनुपात के साथ इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग भी उपलब्ध कराई गई है। और साथ-साथ सेमी एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम भी प्रोवाइड कराया गया है। और सभी पहिए में डिस्क ब्रेक की फैसिलिटी दी गई है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Popular Posts