Top News

Maruti e Vitara आ गया है। सफर को आसान और सुरक्षित बनाने वाला सफर का साथी। ई विटारा

किसी भी सफर को सुनहरा बनाने के लिए एक अच्छे साथी का होना बहुत जरूरी है। इसलिए मार्केट में आने वाला है। मारुति ई-विटारा आपके  सफर को बहुत ही सुहाना बनाएगा और साथ ही साथ आपके सफर को सुरक्षित भी बनाएगा। 


मारुति सुजुकी ए-विटारा या सुजुकी की सबसे लेटेस्ट कार है। भले ही मारुति सुजुकी को इलेक्ट्रिक कर लाने में समय लगा हो लेकिन इस कंपनी ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। यह गाड़ी बहुत जल्दी ही मार्केट में देखने को मिल जाएगी साथ ही साथ कंपनी ने इस गाड़ी की खूबियां से भी पर्दा उठाया है।। 


Maruti e Vitara के Look

बोल्ड और आधुनिक डिजाइन ग्रेट विटारा में तेज लाइन एक प्रमुख ग्रिल और स्क्रीन लाइटिंग हेडलैंप और  लैप्स के साथ-साथ आकर्षक बाहरी हिस्सा है। इसमें  सनरूफ केविन भी दिया गया है । जो की केबिन को विशाल और हवादार महसूस करता है ।


Maruti e Vitara के  Features

इंजन के प्रदर्शन; माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ उपलब्ध है। जो माइलेज और पर्यावरण के अनुकूल प्रदर्शन प्रदान करते हैं। 

फिचर्स; टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्ट कर टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, लेदर सीट अपहोल्सट्री, एडवांस्ड ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम जैसे सिस्टम प्रोवाइड कराए गए हैं। जो कि इस कार को बहुत ही खास बनाते हैं ।


एयर बैग्स वेरिएंट के आधार पर मारुति ई- में 6 एयरबैग दिए गए हैं ।

एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम आपातकालीन ब्रेक लगाने के दौरान पहियों को लॉक  होने से रोकता है ।

इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं अचानक से मोड आने के दौरान यह गाड़ी नियंत्रण बनाए रखती है। 

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी इस कर में प्रोवाइड कराए गए हैं टायर के दबाव निगरानी रखता है। और साथ-साथ या अलर्ट भी करता है। 

360 डिग्री पार्किंग कैमरा यह चालक को तंग जगह पर सुरक्षित रूप से गाड़ी को पार्क  करने में मदद करता है। 

सुजुकी टेक बॉडी एक मजबूत और कठोर बॉडी संरचना को टक्कर से बचाने में मदद करता है ।






Post a Comment

Previous Post Next Post

Popular Posts